Panipat HC Ashish Kumar Singham|DSP से हेड कांस्टेबल बोला-जिस जेल के जेलर हो,वहां कैदी हो जाओगे

2023-01-13 13

#ViralVideo #PanipatSingham #Dcp
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें एक हेड कांस्टेबल ने डीएसपी को कहा कि जिस जेल के जेलर हो, वहीं पर कैदी बन जाओगे। दरअसल, घटना तब हुई जब डीएसपी पिता का आईकार्ड दिखाकर बेटा टोल पार करना चाह रहा था। तभी हेड कांस्टेबल ने उसे रोक लिया। जब आईकार्ड दिखाने से बात नहीं बनी तो बेटे ने पिता से हेड कांस्टेबल की बात कराई। इस पर हेड कांस्टेबल के सख्त रुख से डीएसपी भी हक्के-बक्के रह गए।

Videos similaires